"Education is the foundation of humanity; it shapes the future of mankind."

about image

FOUNDER NRD ENGLISH SCHOOL

विद्या ददाति विनयं, विनयाद् याति पात्रताम्।
पात्रत्वाद्धनमाप्नोति, धनात् धर्मं ततः सुखम्।

विद्या विनय प्रदान करती है, विनय से पात्रता आती है, पात्रता से धन की प्राप्ति होती है, धन से धर्म और धर्म से सुख मिलता है।

शिक्षा मानव जीवन की नींव है, जिसके आधार पर मनुष्य का भविष्य निर्मित होता है। NRD ENGLISH SCHOOL अपने शिक्षात्मक प्रयासों से ज्ञान की ज्योति को अपने क्षेत्र में प्रज्ज्वलित करने का सार्थक प्रयास कर रहा है। इस संस्था से जुड़े हुए सभी कर्मचारी, शिक्षक, और सहकर्मी पूरे समर्पण भाव के साथ शिक्षा को प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

NRD ENGLISH SCHOOL के शैक्षिक वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करती हूँ। हमारा उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना और इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों में ज्ञान का प्रचार-प्रसार करना है।

Nirmala Dubey
Social Worker